Aadhar Card को Biometric Lock करे: डिजिटल भारत में कई धोकाधड़ी के मामले सामने आये है | सरकार ने इन धोकाधड़ी करने वालो पर कड़े से कड़े नियम लागु किये है | ऐसे धोकाधड़ी के काम बड़े बड़े हैकर ही कर सकते है | जो लोगो के बैंक अकाउंट को हैक कर सकते है | उनसे अकाउंट होल्डर का आधार कार्ड व मोबाइल नंबर लिंक होते है | हैक करने के पश्चात उन बैंक अकाउंट से पेसे को अपने अकाउंट में ट्रान्सफर कर देते है | उसके बाद अकाउंट होल्डर कोई भी एक्शन नही ले सकते है | इससे बचने के लिए आप Biometric Lock का उपयोग कर सकते है | आज हम इस आर्टिकल में Biometric Lock के बारे में पूरी जानकारी देगे |
Aadhar Card फ्रोड केसे होता है
Hacker अपने लैपटॉप या फोन से मैलवेयर को इंस्टाल कर दुसरो के डेटा को चुरा लेते है | फिर उस डेटा का मिसयूज़ करते है और डेटा को चुरा लेने के बाद वे बिना ओटीपि के वे उस बैंक अकाउंट को खाली कर सकते है | इन हैकरो ने लोगो को अनेक नुकसान पहुचाया है | अक्सर लोगो को पेसो का लालच देकर या उनके बैंक अकाउंट में पेसे ट्रान्सफर करने की बात करते है और उनसे आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटिपी भेजते है | आप ओटिपी देने के बाद आपका बैंक अकाउंट खाली कर देते है | ऐसे कॉल आने पर किसी को अपना पासवर्ड और ओटिपी शेयर ना करे |
Biometric Lock क्या है
Biometric Lock वों हे जो आपके आधार कार्ड के पुरे डेटा को लॉक कर देगा केवल आपकी परमिशन पर ही डेटा को देख सकते है | Biometric Lock का इस्तेमाल करने पर आपका डेटा सुरक्षित हो जायेगा फिर आपके साथ कोई भी फ्रोड नही हो सकता है | आप घर बेठे ऑनलाइन ही Biometric लॉक और अनलॉक कर सकते हो |
Also Read
केसे करे Aadhar Card को Biometric Lock
- आपका आधार कार्ड और उससे जुड़ा मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए
- अपने Biometric को लॉक या अनलॉक करने के लिए UIDAI के ऑनलाइन पोर्टल पर जाएँ
- “Aadhar service” पर क्लिक करे
- Biometric Lock खुल कर आयेगा उस पर क्लिक करे
- अपने आधार और मोबाइल नंबर दर्ज करे
- “Lock Biometric” पर क्लिक करे
- क्लिक करने के बाद आपका आधार Biometric Lock हो जायेगा |
- कोई भी समस्या होने पर आप UIDAI हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है |
अपने आधार कार्ड Biometric को अनलॉक करने के लिए आपको अपना आधार नंबर और अपना ओटीपी प्रदान करना होगा। आप 1947 पर एसएमएस भेजकर या यूआईडीएआई वेबसाइट पर जाकर अपना ओटीपी प्राप्त कर सकते हैं।
इन चरणों का पालन करके आप आधार कार्ड के Biometric लॉक कर सकते है और इन धोखाधड़ी से बच सकते हो | आपको सावधानी पूर्वक अपने पर्सनल डेटा को किसी अनजान व्यक्ति को नही बताना चाहिए |