7 Signs of Wealth: ये 7 चीजें हैं तो पैसों की टेंशन लेने की जरूरत नहीं, जितना सोचते हैं उससे ज्यादा अमीर हैं आप

Posted by

7 Signs of Wealth: ये 7 चीजें हैं तो पैसों की टेंशन लेने की जरूरत नहीं, जितना सोचते हैं उससे ज्यादा अमीर हैं आप:-हेल्लो दोस्तों आजके इस अर्थ युग में सब को यही लगता हैं की जितना वो कमा रहे है वह कम है और उनकी जरूरते पूरी नहीं हो रही है क्या आप भी ऐसा सोचते है तो ऐसे 7 संकेत हैं जो आपको गलत साबित कर सकते हैं हालांकि आवश्यक नहीं है कि आपके लिए ये सभी 7 संकेत सही ही हों लेकिन आपको एक रियलिटी चेक अवश्य मिल सकता है

7 Signs of Wealth

आज के वक्त में हमारे बदलते लाइफस्टाइल बढ़ती आवश्यकताए और बढ़ते लिविंग स्टैंडर्ड के चलते सभी को यह लगता है कि जितना पैसा होना चाहिए उतना है नहीं पैसों की कमी हमेशा लगती रहती है लेकिन बात फिर आवश्यकता और शौक पर आ जाती है हालांकि कुछ ऐसे हिंट हैं जो आपको यह बता सकते हैं कि आप जितना सोचते हैं उससे कहीं ज्यादा अमीर हैं अगर आपको लगता है कि आपकी आवश्यकता पूरी नहीं हो रहीं तो ऐसे 7 संकेत हैं जो आपको गलत साबित कर सकते हैं

इनकम:- यदि आपके पास एक स्थिर आय है आपके पास नौकरी है और प्रतिमाह आपके खाते में पैसे आते हैं एक आय का श्रोत है जहां से रेगुलर पैसे आ जाते हैं आपको प्रतिमाह आने वाले वेतन से जिंदगी नहीं गुजारनी पड़ रही

सेविंग्स:-आप अपनी इनकम में से अच्छी खासी बचतकर कर लेते हैं तो इससे पता चलता है कि आप आने वाले भविष्य के लिए अलग से भी संपत्ति जमा कर रहे हैं

बेनेफिट्स:-यदि आपको अपनी कंपनी की ओर से इंप्लॉयर बेनेफिट्स मिल रहे हैं जैसे कि हेल्थ इंश्योरेंस, मेडिकल इंश्योरेंस तो आप वित्तीय तौर पर सुरक्षित हैं

घर:-यदि आपके पास अपना घर है तो बहुत बड़ा फाइनेंशियल टारगेट पूरा करने का आपके ऊपर दबाव ही नहीं है अपना एक घर होना बड़ी वित्तीय सुरक्षा तो है ही ये भी संपत्ति है

कर्ज:-यदि आपने बहुत ज्यादा कर्ज नहीं ले रखे कर्ज में डूबे हुए नहीं हैं और हमेशा कम से कम कर्ज से काम चल जाता हैं या आपके ऊपर कर्ज है तो भी आप उसे चुकाने के ऊपर काम कर रहे हैं तो आप सेफ जॉन में हैं

फंडिंग और इन्वेस्टमेंट:-यदि आप अपने और अपने बच्चों के भविष्य के लिए एजुकेशन फंड या फिर रिटायरमेंट फंड जुटा रहे हैं तो आपके पास एक फाइनेंशियल तौर पर सुरक्षित भविष्य है इस तरह से आप अपने लॉन्ग टर्म वित्तीय सुरक्षा भी तय कर लेते हैं

इंश्योरेंस कवरेज:-यदि आपके पास लाइफ, ऑटो, होम जैसे इंश्योरेंस कवरेज है तो आपके ऊपर बहुत बड़ा फाइनेंशियल बोझ है ही नहीं

आशा है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी अपने आपको अमीर महसूस कर रहे होंगे और आपके मन का बोझ कुछ कम हुआ होगा